Admission Guid Line 2025-25

राजस्थान के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू, ये है पूरा शेड्यूल

जो भी पैरेंट्स अपने बच्चे को दाखिला राजस्थान के विभिन्न स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दिलाना चाहते हैं वे अपना निकटतम विद्यालय में जाकर एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं  अथवा विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.svgmstalera.com से डाउनलोड कर सकते है । यह फॉर्म निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए पैरेंट्स को स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच उपस्थित होना होगा।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस साल विभिन्न कक्षाओं में अपने बच्चे का दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में वर्ष 2025-26 के दौरान कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 व 11  में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया, 1 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। हालांकि, कुछ स्कूलों में प्रक्रिया 24 फरवरी से ही शुरू की जा चुकी है। दूसरी तरफ, एडमिशन फॉर्म भरकर जमा कराने की आखिरी तारीख 17 मार्च निर्धारित की गई है।

Admission Form

Scroll to Top