राजस्थान के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू

राजस्थान के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू, ये है पूरा शेड्यूल

जो भी पैरेंट्स अपने बच्चे को दाखिला राजस्थान के विभिन्न स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दिलाना चाहते हैं वे अपना निकटतम विद्यालय में जाकर एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं  अथवा विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.svgmstalera.com से डाउनलोड कर सकते है । यह फॉर्म निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए पैरेंट्स को स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच उपस्थित होना होगा।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस साल विभिन्न कक्षाओं में अपने बच्चे का दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में वर्ष 2025-26 के दौरान कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 व 11  में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया, 1 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। हालांकि, कुछ स्कूलों में प्रक्रिया 24 फरवरी से ही शुरू की जा चुकी है। दूसरी तरफ, एडमिशन फॉर्म भरकर जमा कराने की आखिरी तारीख 17 मार्च निर्धारित की गई है।

कैसे भरें एडमिशन फॉर्म?

ऐसे में जो भी पैरेंट्स अपने बच्चे को दाखिला राजस्थान के विभिन्न स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दिलाना चाहते हैं, वे अपने निकटतम विद्यालय में जाकर एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए पैरेंट्स को स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच उपस्थित होना होगा। पैरेंट्स को इस फॉर्म को पूरा तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए उसी विद्यालय में आखिरी तारीख तक जमा कराना होगा। इन डॉक्यूमेंट्स में निम्नलिखित शामिल हैं:-

  • स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पूर्व शालाका अध्ययन प्रमाण पत्र
  • दुरी प्रमाण पत्र

21 मार्च को जारी होगी दाखिला सूची

पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि परिषद द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में एडमिशन फॉर्म जमा करने के बाद सम्बन्धित स्कूलों द्वारा 14 मार्च तक सभी आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 21 मार्च 2025 को दाखिले के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची (Admission List) जारी की जाएगी। इस लिस्ट में सम्मिलित स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन 29 मार्च तक लेना होगा। इसके बाद 1 अप्रैल 2025 से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top